हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. जैसा की कुंभ मेले में भीड़ काफी होती है तो ऐसे में कई तरह के खतरे भी बढ़ जाते है. हरिद्वार महाकुंभ 2021 में आतंकी खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, हरिद्वार महाकुंभ में सुरक्षा के मद्देनजर एनएसजी के कमांडो तैनात किए जाने की खबर सामने आई है. कमांडो की हर टीम में 50 कमांडो होंगे. बताया जा रहा है कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडो की दो टीमों के हाथ में होगी. मिली जानकारी के मुताबिक एनएसजी के कमांडो की पहली टीम फरवरी के अंत तक हरिद्वार पहुंच जाएगी तो वहीं दूसरी टीम महाशिवरात्री के मौके पर होने वाले पहले शाही स्नान के पहले आएगी. गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड टीम के कमांडर मुकुल चौधरी ने पिछले हफ्ते हरिद्वार का दौरा किया था और वहां के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान ही कुंभ मेले में सुरक्षा के मद्देनजर एनएसजी कमांडो की तैनाती का आकलन किया गया था. आपको बता दे कि हरिद्वार महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार महाकुंभ 2021 की तैयारियों में लगी हुई हैं. महाकुंभ 2021 के शाही स्नान की तिथियां भी सामने आ गई है. अब बस सभी को इंतजार हैं हरिद्वार महाकुंभ 2021 के शुरू होने का.