महाकुंभ 2021 को लेकेर देशभर में उत्साह का माहौल है. इस बार महाकुंभ का आयोजन हरिद्वार में हो रहा है. इसी बीच गुरुवार को मकर संक्रांति के साथ हरिद्वार महाकुंभ मेला शुरू हो गया और कुंभ स्नान के लिए विभिन्न माध्यमों से लोग हरिद्वार पहुंचने लगे है. हरिद्वार पहुंचने के लिए लोग ट्रेन का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं क्योकि इससे लोगों क आसानी हो रही है. आपको बता दे कि देश के विभिन्न कोने से आने वाले श्रद्धालु ट्रेनों से हरिद्वार पहुंच रहे हैं. वर्तमान में जैसा की कोरोना काल चर रहा है तो इस कारण से श्रद्धालु हरिद्वार में रूकने से बच रहे हैं और कुंभ स्नान क बाद शाम की ट्रेन से अपने घर को लौट जा रहे है. शाम को वाराणसी व अन्य स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई. इसी बीच जानकारी के मुताबिक 75 सौ अधिक श्रद्धालु ट्रेन में सवार हुए. मुरादाबाद से डीआरएम तरुण प्रकाश समेत सभी ब्रांच अधिकारी हरिद्वार स्टेशन पर मौजूद रहे। स्टेशन पर खान-पान व अन्य सामान बेचने वाले वेंडर को प्लास्टिक के स्थान पर पत्ते या कागज के बने बर्तन में सामग्री बेचने के आदेश दिए गए. साथ ही प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन से आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि लोगो को किसी भी प्रकार की की दिक्कत न हो.