प्रयागराज में मकर संक्रांति स्नान के साथ माघ मेले की हुई शुरूआत

देशभर में आज मकर संक्रांति का पर्व हर्षउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औऱ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. हिंदू धर्म में आज के दिन का विशेष महत्व है. आज मकर संक्राति के स्नान के साथ ही यूपी स्थित प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो गया है. आपको बता दे कि  आज 37 साल बाद श्रद्धालु पंचग्रही योग के संगम में स्‍नान कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि दान-पुण्‍य और स्‍नान के इस पर्व में 37 साल बाद यह योग बना है. आज प्रयागराज में संगम पर सुबह कोहरे के कारण भीड़ कम रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मेले में भीड़ बढ़ी और आस्था की डुबकी लगाने लोग उमड़ पड़े. यू तो संगम पर आम दिनों से अधिक लेकिन संक्रांति के मुकाबले भीड़ कम  दिखी पर लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। मान्यता है कि माघ में मलमास पड़ जाए तो मासोपवास चंद्रायण आदि व्रत मलमास में ही समाप्त करना चाहिए। स्नान-दान आदि द्विमास के पूरा होने तक चलता रहता है. आपको बता दे कि  कुंभ के स्नान के समय भी ऐसे ही नियम होते हैं. मान्‍यता है कि प्रयाग में माघ मास में तीन बार स्नान करने से जो फल मिलता है, वो पृथ्वी पर 10 हजार अश्वमेघ यज्ञ करने से भी प्राप्त नहीं होता है.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending