मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है जिसको देखते हुए राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्यप्रदेश में आठवीं तक के स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है. दरअसल, पहले राज्य में कक्षा 8वीं तक की कक्षा बंद रहने की अवधिक 31 मार्च तक थी पर अब जैसा की राज्य में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है, उसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब इसकी अवधि बढ़ा गई है.
दरअसल, सरकार का मानना है कि ऐसाी स्थिती में स्कूल नहीं खोले जा सकते. इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वार कश्रा 9वीं से 12 तक की परीक्षा को लेकर भी जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं की फाइनल परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं कक्षा 10 वीं और 12 की प्री बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से एख साथ शुरू होंगी.