आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के इतिहास का सबसे काला दिन होगा, जब दिल्ली के पहले नागरिक उपराज्यपाल ने दिल्ली वालों को चोर कहा है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि एलजी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि दिल्ली की एमसीडी को सबसे अमीर बनाया जा सकता है, अगर दिल्ली वाले इमानदारी से टैक्स दें तो। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा किए गए इस ट्वीट पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि उपराज्यपाल का यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है। एलजी को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। आप विधायक ने कहा कि एलजी अभी नए है उनको दिल्ली वालों के बारे में नहीं पता है।
हम दिल्ली वाले दिन रात मेहनत करते हैं। बड़ी-बड़ी कोठियों में रहने वाले से लेकर, अवैध कॉलोनियों और झुग्गियों में रहने वाले भी इमानदारी से टैक्स देते हैं। दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार आई तो दिल्ली का बजट 25 हजार करोड रुपए था। लेकिन 6 सालों के भीतर दिल्ली का बजट लगभग 70 हजार करोड रुपए हो गया है और ये दिल्ली वालों ने किया है। उप राज्यपाल को एमसीडी के बुरे हालात की वजह बताते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसके लिए दिल्ली वाले जिम्मेदार नहीं हैं। विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि मेरी उपराज्यपाल से अपील है कि भाजपा के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार मत करिए। आप को भगवान ने एक बड़े जिम्मेदार पद पर बैठाया है। आप दिल्ली के उपराज्यपाल हैं। ऐसी भाषा आपको शोभा नहीं देती है।
ReplyForward |