उत्तराखंड की रुड़की से सामने आई लव जिहाद की बेहद दुखद घटना, जहां बात करने और मिलने से मना करने पर हैदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीबीए की छात्रा निधि के घर में घुसकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। घटना 24 अप्रैल शनिवार दोपहर की है जहां प्यार ठुकराए जानें से बौखलाकर हैदर अली ने सिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा का चाकू से गला काट डाला। घटना को अंजाम दे कर फरार हो रहे एक आरोपित को कॉलोनी के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जबकि 2 आरोपित भागने में कामयाब रहे। मोहल्ले के लोगों द्वारा पकड़े गए इस आरोपित से गंगनहर पुलिस पूछताछ शुरू कर रही है।जानिए क्या है पूरा मामलासऊदी से लौटे हैदर और निधि के बीच सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती जिसके कुछ समय बाद निधि ने हैदर से बात करने से मना कर दिया था। इसके बावजूद हैदर लगातार निधि पर बात करने का दबाव बनाने लग गया था उसकी हर तरह की कोशिश करने के बावजूद भी निधि ने बात करने से किया इंकार तो हैदर ने बनाई मारने की साजिश।ह्त्यारोपित ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि जब वो निधि के घर में घुसे, तब वह अपने घर में अकेले थी। रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की गली नंबर 20 कृष्णानगर निवासी 21 वर्षीय निधि उर्फ हँसी दोपहर करीब एक बजे घर में खाना बना रही थी। तीनों युवक बाइक लेकर गली में घुसे। घर का गेट खुला होने के कारण तीनों युवकों को दिनदहाड़े घर में घुसने में कोई परेशानी भी नहीं हुई। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों युवकों ने निधि के साथ पहले हाथापाई की और उसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। निधि खून से लथपथ हालत में ही घर से बाहर आई और मदद के लिए शोर किया। मारपीट की आवाज सुनकर और हलचल से सक्रीय हो कर मोहल्ले के अन्य लोग दौड़कर वहाँ पहुँचे और उन्होंने चाकू मारने वाले युवक को भागते वक्त पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की और उससे पुलिस के हवाले कर दिया।परिजन निधि को रुड़की के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने निधि को मृत घोषित कर दिया।हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया। हैदर का साथ देने वाले अन्य दो आरोपितों- रिहान और तारीख, निवासी शाहपुर को भी देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सांप्रदायिक तनाव की आशंका के चलते सिविल अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए है।