कोरोना महामारी से इस समय पुरी दुनिया परेशान है. पूरी दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौटने लगा है. इस बीच जर्मनी में भी कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है.
कोरोना के मामलों में बढ़तरी को देखते हुए जर्मनी की सरकार ने जर्मनी में लॉकडाउन को 18 अप्रेल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही जर्मनी की सरकार ने लोगों से इस्टर का पर्व इस बार धर पर ही रहकर मनाने की अपील की है.
जर्मनी की चांसल एंजेला मर्केल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए उनकी सरकार ने लॉकडाउन को 18 अप्रेल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. आपको बता दे कि जर्मनी में कोरोना के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे है. जर्मनी में कोरोना के 26 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके है.
जर्मनी की सरकार लोगों से लगातार कोरोना नियमों का पालन करने और कोरोना से निपटने के लिए लोगों से सरकार का साथ देने की अपील कर रही है.