लालू प्रसाद यादव की तबियत लगातार हो रही है ठीक, मीसा भारती ने ट्विट कर दी जानकारी

बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराए गए आरजेडी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बेहतर हो रही है। आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने शुक्रवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एम्स अस्पताल से पहली तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर  लिखा कि ” अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर हैl कृपया अफवाहों पर ध्यान ना देंl साथ बनाए रखें दुआओं में @laluprasadrjd को याद रखेंl धन्यवाद।

गौरतलब है कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थेl दरअसल, कुछ दिन पहले अपने आवास पर लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों पर असंतुलित होकर गिर गए थे जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई थीl इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बेहतर इलाज के लिए अब उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl

बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स द्वारा जल्द ही उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी गठित किया जाएगाl वहीं जब पटना में लालू प्रसाद यादव एक निजी अस्पताल में भर्ती थे तो उनसे मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना थाl आपको बता दें कि जब से लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी है आरजेडी के कार्यकर्ता लगातार लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैंl साथ ही देश विदेश में रहने वाले उनके चाहने वाले भी लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने के प्राथना कर रहे हैंl

ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending