बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मूवी “लगान” को रिलीज हुए 21 साल हो चुके है। इस फिल्म को देखकर आज भी लगता है यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई हो। जी हां , आमिर खान की मूवी लगान 21 साल पूरे होने पर इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने एक साथ मुलाकात की और शूटिंग के दिनों को याद किया। फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म में दिखाई गई कहानी हर किसी को पसंद आई थी तो वहीं आमिर खान की एक्टिंग ने सबका मन मोह लिया था।
लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर खान ने इस मूवी को करने से मना कर दिया था। जी हां, आमिर ने इस मूवी में काम करने से पहले मना कर दिया था लेकिन बाद में वे इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हुए। 21 साल बाद जब ये फिल्म के कलाकार एक साथ मिले तो सब ने एक दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और फिल्म की शूटिंग के दौरान की भूली बिसरी यादों को याद किया। गौरतलब है कि 2001 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।
फिल्म की कहानी, गाने और एक्टिंग सभी को खूब पसंद आए थे। 21 साल के बाद जब फिल्म के कलाकार एक बार फिर से एक दूसरे से मिले तो सभी का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा था। आपको बता दें कि लगान के कलाकारों का एक बार फिर से रियूनियन होना और एक दूसरे से मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ReplyForward |