लेह लद्दाख की अपनी संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. इसी बीच लद्दाख में 21 फरवरी से “ लद्दाख विंटर कॉनक्लेव ” की शुरूआत हुई जो चार दिनों तक चलेगा. इस अवसर पर कल्चर डिपार्टमेंट द्वारा सांस्कृति नृत्य प्रस्तुत किया गया.
लद्दाख विंटर कॉनक्लेव में देश विदेश की दिग्गज हस्तियां भी शामिल हो रही है. इस विटर कॉनक्लेव का मकसद प्रदेश में टूरिज्म सैक्टर को कोरोना से पहले की तरह पटरी पर लाने का है. लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने विंटर कॉनक्लेव की शुरूआत करते हुए कहा कि लोगों को एडवेंचर टूरिज्म तो उसकी जानकारी देश – विदेश तक पहुंचानी जरूरी है. साथ ही केंद्रशासित प्रदेश से भाजपा सांसद नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के कलचर को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि लद्दाख के कल्चर को बचाने के लिए सरकार जो काम कर रही हैं उसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचानी जरूरी है. आपको बता दे कि लद्दाख विंटर कॉनक्लवे में फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी हिस्सा ले रह है. सरकार का प्रयास है कि लेह लद्दाख में भी फिल्मों की शूटिंग हो. इसके लिए सरकार द्वार प्रयास जारी है.