बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती है. फिल्मों में उनकी एक्टिंग को भी लोग काफी पसंद करते है और कम समय में ही आलिया भट्ट ने अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है.
सोशल मीडिया पर भी आलिया काफी एक्टिव रहती है. इसी बीच आलिया को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसकी माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने चाय और कॉफी पीना छोड़ दिया है.

रिपोर्टस के मुताबिक आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया हैं कि उन्होंने चाय और कॉफी का त्याग कर दिया है.
खबरों के मुताबिक आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें चाय और कॉफी तो पसंद हैं पर सेहत और स्कीन का ख्याल रखने के मद्देनजर उन्होंने अब चाय और कॉफी पीना बंद कर दिया है. दरअसल, आलिया का मानना है कि ज्यादा कॉफी और चाय पीन से सेहत को नुकसान होता है और वो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहती है.