जानिए Whatsapp को अनस्टॉल करने से पहेल अपनी पूरी Whatsapp हिस्ट्री को delete करने का आसान तरीका

इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp की नई पॉलिसी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है क्योकि Whatsapp की नई पॉलिसी हैं ही कुछ ऐसी. दरअसल, कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कहा है कि जो Whatsapp का हैं वो फेसबुक का भी है. ऐसे में Whatsapp की नई पॉलिसे के तहत Whatsapp अपना डेटा फेसबुक के साथ शेयर करेगा. इससे यूजर्स को पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा सताने लगा है. यहीं कारण है कि अब बड़ी संख्या में लोगो ने व्हाट्सएप को छोड़ने का मन बना लिया है. अगर आप भी इन कारणों से Whatsapp को अलविदा कहने यानि डिलीट करने का मन बना रहे है तो आपके लिए ये जानना काफी महत्वपूर्ण है कि कैसे आप व्हाट्सऐप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. दरअशल, सिर्फ WhatsApp को अनइंस्टाल करने से ही आपका डेटा व्हाट्सऐप के सर्वर से नहीं हटता है. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से अपनी हिस्ट्री डिलीट करनी होगी. तो आइये जानते है कि आप कैसे whatsapp के सर्वर से पूरा डाटा डिलीट कर सकते है .

1.      सबसे पहले whatsapp को open करें और साइड मे दिखने वाले तीन डॉट्स पर टच करें.

2.      इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर टच करें और और इसके बाद delete my account पर टैप करें

3.       इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नंबर डाले और delete my account पर क्लिक कर दे.

4.      आपको अपना whatsapp अकाउंट डिलीट करने से पहले कारण भी बताना होगा.

5.      इसके बाद फिर से delete my account पर क्लिक करना होगा.

6.      इसके बाद अब आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो जाएंगे. आप सभी ग्रुप्स से भी हट जाएंगे.

7.      इस तरह whatsapp अकाउंट डिलीट करने के तरीके की खास बात ये है कि इससे Google Disk  से भी डाटा  डिलीट हो जाता है. अब आप चाहे तो WHATSAPP को डिलीट भी कर सकते है.

1.      सबसे पहले whatsapp को open करें और साइड मे दिखने वाले तीन डॉट्स पर टच करें.

2.      इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर टच करें और और इसके बाद delete my account पर टैप करें

3.       इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नंबर डाले और delete my account पर क्लिक कर दे.

4.      आपको अपना whatsapp अकाउंट डिलीट करने से पहले कारण भी बताना होगा.

5.      इसके बाद फिर से delete my account पर क्लिक करना होगा.

6.      इसके बाद अब आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो जाएंगे. आप सभी ग्रुप्स से भी हट जाएंगे.

7.      इस तरह whatsapp अकाउंट डिलीट करने के तरीके की खास बात ये है कि इससे Google Disk  से भी डाटा  डिलीट हो जाता है. अब आप चाहे तो WHATSAPP को डिलीट भी कर सकते है.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending