होली का पर्व नजदीक है और ऐसे में होली के गाने सामने ना आए ऐसा भला हो सकता है. होली को लेकर अब नए गाने रिलीज होने लगे हैं. होली के नए गाने आपको हर जगह बजते हुए सुनाई दे जाएंगे. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक नया होली सॉन्ग रिलीज हुआ है जो काफी वायरल हो रहा है.
यूट्यूब पर भी इसे खूब व्यूज मिल रहे हैं और लोग इसे काफी प्यार दे रहे हैं. आपको बता दे कि इस गाने के बोल है “पिचकारी बाबू” जो 17 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड हुआ है.
बात अगर इस गाने की करे तो आपको बता दें कि खेसारी लाल के इस नए गाने को वेब म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर लीज किया है जहां वीडियो में खेसारी लाल यादव फीमेल आर्टिस्ट के साथ न सिर्फ होली खेलते नजर आ रहे हैं बल्कि अपने डांस से भी लोगों को दीवाना बनाती नजर आ रहे हैं.
खेसारी लाल के इस नये होली सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है और इसेके रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही इसे 28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
तो अगर आपने भी अभी तक भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का नया होली सॉन्ग “पिचकारी बाबू” नहीं सुना है तो यूट्यूब पर जाएं और इसे जरूर देखें.