केरल: लगातार बारिश से नदियां उफान पर, पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी, कोट्टायम में 9 शव बरामद

केरल में लगातार बारिश होने से त्रिवेंद्रम, कोल्लम, पदनमटिट्टा, कोट्टायम, इदुकी में नदियां, कैनाल उफान पर हैं। जिससे कई जगह लैंडस्लाइड्स हो रहे हैं और हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से केरल में कई लोग बेघर हो चुके हैं और कोट्टायम में 9 शव मिले हैं जबकि 4 अभी भी लापता है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने भारी बारिश होने की आंशका से कई जिलों इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों के लिए पदनमटिट्टा, एर्नाकुलम, कोट्टायम, इदुक्की, त्रिसूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़ के ऐसे भयावह हालात के बीच प्रदेश में रेस्क्यू और बचाव के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीमों लगाया गया है। एनडीआरएफ की एक टुकड़ी कोट्टायम और दूसरी टुकड़ी त्रिवेंद्रम में तैनात किया है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending