केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव की तैयारियों में लग गई है. कांग्रेस पार्टी ने भी केरल में चुनाव की तैयारियां को अब और तेज कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब अपने उम्मीदवारों के नाम करने की तिथी की घोषणा कर दी है. केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने जानकारी दी है कि पार्टी कल यानि रविवार को केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदावारों की सूची जारी करेगी.

उन्होंने बताया कि केरल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कल दिल्ली में किया जाएगा. उन्होंने साथ ही बताया कि निमोम निर्वाचन क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा इसके लिए अभी प्रतिक्षा करनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दस विधानसभा सीट पर कोई विवाद नहीं है और अभी पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेगी.
गौरतलब है कि केरल में इस बार एक चरण में ही राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान की तारीख 6 अप्रेल है. कांग्रेस पार्टी के नेता जमकर इनदिनों चुनाव प्रचार में लगे है. आपको बता दे कि केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यानि यूजीएफ में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है.