कंगना ने साधा वीर दास पर निशाना, कहा होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

मुंबई, 17 नवंबर 2021: भारत में महिलाओं के हालातों को लेकर कॉमेडियन वीर दास ने दिया विवादित बयान। हालांकि उन्होंने एक और बयान जारी कर माफी  मांगी लेकिन अभिनेत्री कंगना रणौत ने वीर दास पर निशाना साधते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। अभिनेत्री कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट को साझा किया जिसमे उन्होंने वीर दास के काम की तुलना आतंकवाद से की है।

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा

कंगना ने लिखा कि जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक-बलात्कारी कहते हैं तो यह पूरी दुनिया में भारतीयों के विरुद्ध नस्लवाद को प्रोत्साहित करता है .. आगे उन्होंने लिखा की, चर्चिल ने बंगाल में पड़े अकाल के समय  मदद करने के विचार-विमर्श के समय यह बयान दिया था कि भारत के लिए किसी भी तरह की मदद काफी नहीं होगी क्योंकि भारतीय खरगोश के जैसे बच्चे पैदा करते हैं।

और वह इसी तरह से मरने के लिए बाध्य हैं। और भूख के वजह से लाखों लोगों की होने वाले मौत के उन्होंने लिए भारतीयों की प्रजनन क्षमता को ही दोषी ठहराया … और पूरी जाति को निशाना बनाने वाले ऐसे रचनात्मक कार्य आतंकवाद से कम नहीं है … और ऐसे अपराधियों @virdas के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

यह था वीर दास का बयान 

आपको बता दें की छह मिनट के वीडियो में वीर दास ने कथित तौर पर देश के दोहरे चरित्र के विषय में बात की है। वीर दास ने वीडियो क्लिप में कहा की वह एक ऐसे भारत से आते हैं जहां दिन मे स्त्री की पूजा की जाती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म किया जाता है।

आगे उन्होंने कहा की मैं उस भारत से आता हूं जहां AQ1 9000 है फिर भी रात में हम रात में  अपनी छतों पर तारें गिनते हैं। आगे किसानों के विषय में बात करते हुए दास ने कहा की वह उस भारत से आते हैं, जहां हम वेजेटेरियन होने पर गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को तकलीफ देते हैं।’

वीर दास के विरुद्ध दर्ज हुआ एफआईआर 

ख़बरों के मुताबिक़ बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे व भाजपा महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार द्वारा वीर दास के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। और साथ ही साथ शिकायत की कॉपी को ट्विटर पर भी साझा किया है। एफआईआर की कॉपी को साझा  करते हुए उन्होंने लिखा है कि उन्होंने वीर दास के  विरुद्ध अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने के लिए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आगे लिखा की वीर दास ने जान बूझकर देश और देश की महिलाओं व पीएम के विरुद्ध उकसाने वाले व अपमानजनक बयान दिए हैं।’

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending