बहुत से लोग अपने चेहरे से काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए तमाम कोशिशें करने के बावजूद चेहरे पर से दाग-धब्बे, पिंपल आदि की दिक्कत बनी रहती है। लेकिन अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती है कि आपकी स्किन बेदाग और खूबसूरत दिखे इसके लिए ये खबर आपके काम आ सकती है।
दरअसल आज हम आपके लिए मौसंबी के फायदे लेकर आए हैं। मौसंबी एक ऐसा फल है जो सेहत के साथ ही त्वचा का भी खास ख्याल रखता है। गर्मी और बरसात दोनों मौसम में ही ज्यादा स्किन प्रॉब्लम होती हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए मौसंबी का रस कारगार साबित हो सकता है।
यूं तो इस फल के रास का इस्तेमाल फेस वॉश से लेकर क्रीम समेत कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, लेकिन आप इसके रस की मदद से चेहरे के दाग-धब्बे कुछ ही दिनों में छूमंतर कर सकती हैं। बताया जाता है खट्टे फल स्वास्थ्य और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये आपकी शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है।
-ऐसे करें मौसंबी का यूज उपयोग
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए सबसे पहले मौसंबी के छिलके को सुखाकर उसे पीसकर पेस्ट बनाकर रखें।अब इस पेस्ट का उपयोग चेहरे पर पील ऑफ मास्क की तरह कर सकते हैं। आप चाहें तो मौसंबी को चेहरे पर सीधा लगाकर उससे मसाज कर सकती हैं। इसके साथ ही दाग-धब्बे रहित स्किन पाने के लिए सीधा मौसंबी के रस को लगाएं, कुछ समय बाद पानी से धो लें।
1. ब्लैकहेड्स हटाए
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ऑयली स्किन कि दिक्कत झेलनी पड़ी है। जिस कारण चेहरे पर ब्लैक हेड्स और डॉर्क सर्कल्स होने कि परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी इस मानसून इस प्रॉब्लम को फेस कर रही हैं तो ऐसे में आपको मौसंबी का रस लगाना चाहिए। मौसंबी के रस को रूई की मदद से लगाएं। इसे रोजाना लगाने से आपकी स्किन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
2. पिंपल्स से निजात
वैसे तो मौसंबी का जूस खून को साफ करने में बहुत सहायक है। मौसंबी के रस से स्किन पर बार-बार पैदा हो जाने वाले मुंहासों से लेकर गर्दन, कोहनी, घुटने और आंखों के काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। दरअसल मौसंबी के रस में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बॉयोटिक की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा संबंधी परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है।
3. पिगमेंटेशन दूर करे
मौसंबी का रस चेहरे पर ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। नींबू की जगह त्वचा के दाग- धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए मौसंबी का इस्तेमाल बेहद उपयोगी माना जाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग होने के साथ-साथ चमकदार होगी।