बीती रात जम्मू-कश्मीर में चार जगह पाकिस्तानी ड्रोन ने की घुसपैठ। पुलिस को इसकी जानकारी मिली, लेकिन कार्रवाई से पहले ही ड्रोन वापस पाकिस्तान के इलाके में चले गए। पाकिस्तान की ओर से हर रोज रात में ड्रोन भेजे जाते हैं। इनसे विस्फोटक, आईईडी और हथियारों की सप्लाई का काम किया जाता है।
सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा के मुताबिक जिले के बाड़ी ब्राह्मणा इलाके में चार जगह आसमान में ड्रोन उड़ते देखे गए। बता दें पाकिस्तान ने बीते महीने दो ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स बेस पर बम से हमला किया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में सेना के सभी प्रतिष्ठानों में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए हैं।
बीते दिनों ही एक ड्रोन को मार गिराया गया। इसके जरिए पांच-पांच किलो के दो आईईडी पाकिस्तान की ओर से भेजे गए थे। पाकिस्तानी ड्रोन से निपटने के लिए बीएसएफ को चाक चौबंद किया गया है। ड्रोन को मार गिराने के हथियार भी बीएसएफ के जवानों को दिए गए हैं। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से साजिशों वाले ये ड्रोन आने बंद नहीं हुए। हाल के दिनों में हर रोज ड्रोन भेजने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है।