राजस्थान के जैसलमेर में आज बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यहां सड़क पर सरपट दौड़ी रही एक बस अचानक करंट की चपेट में आ गई और पूरे बस में अचानक करंट फैल जाने से 8 लोग झुलस गए. राजस्थान के जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सुबह करीब 10:00 बजे पोलजी डेयरी के पास हुए इस हादसे में 8 लोग झुलस गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु लोक देवता संत सदाराम के मेले से बस पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार बस काफी भीड़ थी और सीट न मिल पाने के कारण कुछ श्रद्धालु बस के ऊपर जा बैठ. रास्ते में श्रद्धालु ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए और इस तरह पूरे बस में करंट फैल गया. हालांकि इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को वहां से तेजी से निकाला जिससे बस में करंट काफी कम समय तक रहा. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में लग गई .