बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी रामसेतु को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्टस की माने तो अपकमिंग मूवी रामसेतु में अक्षय के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीज और नूसरत भरूचा नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि दोनों का नाम फिल्म में लीड रोल के लिए फायनल हो चुका और अब बस इसका ऑफिशियन अनाउंसमेंट होना बस बाकी है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पिछले साल अपनी इस मूवी का ऐलान किया था पर कोरोन के कारण इस फिल्म के काम पर ब्रेक लग गया.
बात अगर जैक्लीन और अक्षय की करे तो इसस पहले भी ये दोनो सितारें हाउसफुल – 2 , हाउसफुल – 3 और ब्रदर्श जैसी फिल्में में एक साथ नजर आ चुके है. अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी रामसेतु की शूटिंग अयोध्या में होगी. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग यूपी के अन्य जगहों पर भी होने की खबर है.