सेहतमंद रहने के लिए शरीर का ख्याल रखना काफी जरूरी है. हमारा शरीर जितना साफ रहेगा, बीमारियां उतनी ही दूर रहेंगी. हम अपने शरीर को साफ रखने के लिए नहाते हैं और एक और यह एक शरीर को साफ रखने की प्रक्रिया है. नहाने से जहां शरीर की गंदगी दूर हो जाती हैं तो वही मन को भी शांति मिलती हैं. कई बार यह लोग सोचते हैं कि दिन में कितनी बार नहाना जरूरी है. गर्मी के महीने में कई बार लोग दो से तीन बार भी स्नान कर लेते हैंं. लेकिन वही जाड़े के मौसम में लोग दिन में 1 बार से ज्यादा स्नान शायद ही करते हैं. ऐसे में एक सवाल यह भी है कि क्या रात को नहाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि रात को नहाना चाहिए या फिर नहीं. तो आइए इस बारे में जानते हैं। जहां तक बात रात के समय नहाने की है तो रात को नहाने में कोई बुराई नहीं है. बशर्ते ध्यान रहे कि मौसम कैसा है. गर्मी के मौसम में रात को नहाने से कई प्रकार की बीमारियां भी दूर रहती है. एक और जहां नहा लेने से दिनभर की धूल कण जो आपके शरीर पर रहते हैं वह दूर हो जाते हैं और रात को समय नींद भी अच्छी आती है. इसके अलावा भी रात के समय नहाने के कई सारे फायदे हैं. जैसे कि :
1. रात के समय नहाना चेहरे के लिए भी काफी अच्छा है. एक रिसर्च के मुताबिक वे लोग जो रात के समय स्नान करते हैं उनके चेहरे से कील, मुंहासे और दाग-धब्बे दूर होते हैं. इसके साथ ही एलर्जी की समस्या भी छूमंतर हो जाती है.
2. रात को नहाना थकावट को भी दूर करता है.दिनभर लोग अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं और रात को जब थकावट होती है तो ऐसे में नहा लेना शरीर को फ्रेश महसूस कराता है और इससे नींद भी काफी अच्छी आती है.
3. एक रिसर्च के मुताबिक रात में अगर गर्म पानी से स्नान किया जाए तो इससे अतिरिक्त कैलोरी को भी बंद करने में मदद मिल सकती है। इस रिसर्च के मुताबिक रात के समय सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाने से चर्बी कम होती है और वजन को नियंत्रित करने में काफी मदद प्राप्त होती है.
4. डिप्रेशन या फिर तनाव महसूस कर रहे व्यक्तियों को रात के समय गर्म पानी से नहाने की सलाह कई बार दी जाती है. दरअसल ऐसा करने से मूड फ्रेश होता है और शरीर को आराम मिलता है जिस कारण तनाव की समस्या दूर होती है.