IPL आज से शुरू, इस बार काफी कुछ रहने वाला है कुछ खास

आज यानी 31 जनवरी से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल 2023 का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है जहां ओपनिंग सेरेमनी भी शानदार होने वाली है। बता दें कि IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे और जानी-मानी हस्तियां नजर आने वाली है।

कुछ महीने पहले आईपीएल 2023 को लेकर ऑक्शन का आयोजन किया गया था जहां सभी टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन पूरे किए। बात अगर इस बार की आईपीएल की करें तो इस बार का आईपीएल कुछ खास भी रहने वाला है। आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है तो वहीं गुजरात टाइटंस के  कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। दोनों ही टीमों के बीच मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। आज से आईपीएल शुरू हो रहा है तो ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए आज से एक तरह से नया इंटरटेनमेंट भी शुरू हो गया है।

बात अगर आई पी एल 2023 की करें इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग इलेवन शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे 2 नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।bसाथ ही इंपैक्ट प्लेयर जैसा नियम लागू हुआ है और इन तीनों नियमों के चलते आईपीएल इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा रोचक हो सकता है।

दरअसल इससे पहले ऐसा हुआ करता था कि टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी जाती थी लेकिन लेकिन मैच के ठीक पहले अब कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी और पहले मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच गजब का उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा जिसे डिजनी प्लस हॉटस्टार और जिओ सिनेमा टीवी पर लाइव देखा जा सकेगा।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending