कोरोना महामारी के कारण देश में ट्रेन और फ्लाइट्स पहले की तरह नहीं चल रहे है. दरअसल, कोरोना अभी देश में समाप्त नहीं हुआ है और कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी बीच कोरोना के सामने आ रहे लगातार मामलों के कारण भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पर लगे रोक को अब 31 मार्च 2021 तक के लिए बढा दिया गया है जहा इस बात की जानकारी DGCA द्वारा दी गई है. हालांकि ये पाबंदी पहले की तरह मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी.
वहीं इससे पहले कोरोना महामारी के कारण ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे रोक को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था और अब फिर से एक बार इन प्रतिबंधों की तिथी में इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 23 मार्च से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन बंद है. इसके कारण विमानन कंपनियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.