मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में देश के अगले राष्ट्रपति को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों के भीतर ही आयोग द्वारा इस संबंध में सूचना अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव में आम जनता वोट नहीं करती है। इसमें सिर्फ चुने हुए जनप्रतिनिधि यानि कि सांसद और विधायक ही वोट डालते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर राजनीतिक दलों से समर्थन भी मांगते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव का गणित भी आम चुनाव से अलग होता है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इस समय देश में चर्चा का माहौल है। टेलीविजन से लेकर अखबारों तक इसको लेकर चर्चा जारी है। बात अगर इस बार होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की करें तो इस बार के चुनाव में भी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए अपने पसंद का राष्ट्रपति चुनने के करीब है। लेकिन इस बारे में कुछ स्पष्ट अभी नहीं कहा जा सकता है। इतना जरूर है कि राज्यसभा चुनाव होने के बारे बाद इस बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है
ReplyForward |