पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान देश की जनता पर एक और परेशानी आ गई है. दरअसल, आज फिर एक बार एलपीजी रसोई गैंस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिसने आम आदमी की जैब पर महंगाई के बोझ को और बढ़ा दिया है.
तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैर – सब्सिडी वाले गैंस सिलिंडर की कीमतों में 25 रूपये की बढ़ोतरी की है. आपको बता दे कि इस महीने में ये तीसरी बार है

जब एलपीजी गैंस सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है. आइये जान लेते है कि आज हुई बढ़ोतरी के बाद देश के चार महानगरों में रसोई गैंस सिलिंडर की कीमते अब कितनी हो गई है. तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी एलपीजी रसोई गैंस सिलिंडर अब आज हुई बढोतरी के बाद 794 रूपये का हो गया है जो इससे पहले 769 रूपये का मिला करता था.
वहीं मायानगरी मुंबई में 14.2 किलो वाला एलपीजी गैंस सिलिंडर अब इस बढ़ोतरी के बाद 794 का मिलेगा जो पहेल 769 का मिल रहा था. इसी प्रकार कोलकाता में अब 14.2 किलो के गैर –सब्सिडी वाले गैंस सिलेंडर के लिए 820 रूपये और चेन्नई में 14.2 किलो के गैर सब्सिडी वाले गैंस सिलेंडर के लिए लोगों को 810 रूपये देने होंगे.