इंडिया साइंस: देश का विज्ञान चैनल

नवनीत कुमार गुप्ता

इंडिया साइंस सबके मन को भाता
ज्ञान—विज्ञान का यह दीप जलाता ।

साईटेक, एक्सप्लेन विज्ञान हमारे आसपास
विज्ञानमय जीवन का दिलाता अहसास ।

ब्लैक फंगस हो या कोरोना महामारी
इंडिया साइंस से मिलती सभी जानकारी ।

आत्मनिर्भर भारत हो या विज्ञान मेले
कैसे हम सभी विज्ञान के खेल खेलें ।

विज्ञानिका, विज्ञान गीत, विज्ञान कहानी
विज्ञानवीर में नवाचारों की मिलती कहानी
लाइफ इन साइंस वैज्ञानिकों से मिलवाए
कैसे विज्ञान से भारत का मान बढ़ाएं ।

देखें साइंस टाइम और ज्ञान विज्ञान
अद्यतन जानकारियों का रखता ध्यान ।

खेती, पशुपालन, पृथ्वी ग्रह पर जानकारियां
इंडिया साइंस पर देखें आईओटी तैयारियां ।

पर्पल क्रांति, इंटरनेट, डीप ओशन मिशन
ड्रोन शो, रोबोटिक्स सभी का समागम ।

नवाचार, पर्यावरण, नयी तकनीकें
स्वयं करो प्रयोग भी इससे सीखें ।

खगोलविज्ञान, भौतिकी, जैवविविधता
देख वीडियो इसके सबका मन रमता ।

इंडिया साइंस वैज्ञानिकों से मिलवाता
बच्चों, बड़ों सभी के मन को भाता ।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending