IPL 2022 का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के से होने जा रहा है जिसको लेकर दिल्ली और राजस्थान के फैंस काफी उत्साहित हैं। आज का मैच शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों ही टीमों ने आज के मैच को जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस की है तो वही दोनों टीमों के कप्तानों ने जीत के लिए अपनी – अपनी रणनीति बनाई हैं। बात अगर दिल्ली की टीम की करें तो दिल्ली की टीम ने इससे पहले का मैच जीता हुआ है, जिससे उसके हौसले बुलंद है। वहीं कोलकाता की टीम को हराकर राजस्थान रॉयल के भी हौसले बुलंद है। आज के मैच में का काफी कुछ देखने को मिल सकता है।
एक और जहां मैदान में आज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी करते नजर आएंगे तो वही राजस्थान की टीम की कमान संजू सैमसंग के हाथों में होगी। IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उसे जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो दिल्ली ने भी अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में हार और तीन में जीत मिली हैं। अब आज का मैच कौन जीता है यह तो समय ही बताएगा लेकिन दोनों ही टीमें आज जीत की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी और दोनों ही टीमों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। आज का मैच जीतने वाली टीम प्वाइंट तालिका में भी अपना स्थान बदलेगी।