IPL – 2022 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं. IPL में आज लखनऊ की टीम का मुकाबला चेन्नई की टीम से होगा. आज के मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर प्रेक्टिस की है. दोनों ही टीमों के बीच आज का ये मैंच शाम के सात बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर फार्म में नजर आ रही है. लखनई की टीम भले ही नई हो पर जिस तरह का प्रदर्शन लखनऊ की टीम मैदान पर कर रही है उसको देखर बिल्कुल भी ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ये नई टीम है.
एक और जहां लखनऊ के कप्तान केएल राहुल है तो वहीं चेन्नई की टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथ में होगी. आपको बता दे कि आज का मैच मायानगरी मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा जहां आज के मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दर्शक भी आज के मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है और हर कोई इंतजार कर रहा है तो बस शाम का जब इन दोनों ही टीम के बीच मैच शुरू होगा.