दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के दीदार की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. दरअसल, कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 13 मार्च 2020 को बंद कर दिया गये राष्ट्रपति भवन को सरकार ने 6 मार्च से फिर से खोलने का फैसला लिया हैं.
राष्ट्रपति भवन का दीदार करने की चाह रखने वाले लोग 6 फरवरी से कोरोना के हर नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रपति घूम पाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना ने लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित किया हैं. खास कर टूरिज्म का क्षेत्र कोविड -19 के कारण लॉकडाउन से खासा प्रभावित हुआ हैं. हालांकि हमारा देश अब धीर – धीरे कोरोना से उभर रहा हैं. कोरोना के मामले भी अब धीरे – धीरे कम आ रहे हैं.
अच्छी बात ये हैं कि कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे है. कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार जारी हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य भी जारी हैं जहां अब तक पहले फेज में अच्छी संख्या में स्वास्थयकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका हैं.