चेहरे में है कोई दाग़ धब्बे तो करें शहद का इस्तेमाल, जानिए इसे लगाने का सही तरीका

अगर आपके चेहरे की सुंदरता भी खराब कर रहें है चेहरे में मौजूद दाग़ धब्बे तो हो जाइए निश्चिंत. हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे जिससे चेहरे पर से दाग़ धब्बों के साथ पिंपल्स और मुंहासे भी चुटकियों में हो जाएंगे गायब.शहद को सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि ब्यूटी सीक्रेट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है, आइए जानते है इसके गुण –
शहद में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, मैगनीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम आदि गुणकारी तत्व होते हैं. यह कार्बोहाइड्रेट का भी प्राकृतिक स्रोत है, इसलिए इसके सेवन से शरीर में शक्ति, स्फूर्ति और ऊर्जा आती है और यह रोगों से लड़ने के लिए शरीर को शक्ति देता है.

आप कच्चे शहद को जले हुए निशान पर लगा सकती हैं, क्योंकि शहद में एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण होते हैं. नियमित रूप से जले पर शहद लगाने से दाग जल्दी गायब हो जाते हैं. इसके साथ ही आप शहद को मलाई, चंदन और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह मास्कत चेहरे की अशुद्धियों को हटाता है और त्वचा को मुलायम और चिकना भी बनाता है.
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे:-)
लेकिन चूंकि शहद में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, इसलिए इसे अपने चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है. डेड स्किन आपकी त्वचा को बेजान बना देती हैं. इसके उपयोग से, बेजान त्वचा के नीचे मौजूद हेल्दी स्किन बाहर आ जाती है.
कच्चा शहद आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया को संतुलित करने में मदद करता है, जो इसे मुंहासों की समस्या में उपयोग करने के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाता है.0कई स्टडी में मानुका शहद को मुंहासे की रोकथाम में बेहद कारगर माना गया है. ये अन्य पॉपुलर प्रोडक्ट्स की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभावी पाया गया है.
शहद आपकी स्किन कोशिकाओं की हीलिंग की प्रक्रिया को गति देता है. यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या एक्जिमा की समस्या है तो कच्चा शहद इसका तेज उपचार कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है. वहीं मानुका शहद घावों को जल्दी से ठीक करने में इतना प्रभावी है कि इसका उपयोग अब डॉक्टर अपने क्लीनिक में भी करते हैं.

आपके चेहरे पर अगर कोई पुराना दाग या झाईयां हैं, तो आप इस उपाय को फॉलो करके उनसे निजात पा सकते हैं.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending