आज भारतीय बाजार में सोने चांदी के भावों में भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें दिवाली के बाद से सोने-चांदी के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। इस हफ्ते में यह दूसरा दिन हैं जब सोने चांदी के दाम में बढोतरी हुई है। आईबीजेए के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की ताजा कीमत 48143 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि बीते दिन यह 48047 रुपये था। इस तरह मंगलवार की तुलना में गोल्ड का दाम प्रति दस ग्राम 96 रुपये बढ़ गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी की कीमत 64741 रुपये पर पहुंच गई है।
वहीं 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की ताजा की कीमत 47950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 44099 है। वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 36107 रुपये हैं, जबकि 585 शुद्धता वाला सोना 28164 रुपये में बिक रहा है। बता दें बीती रात 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 48047 रुपये में बंद हुआ था, जबकि आज यह कीमत 48143 रुपये हो गई है। दोनों के बीच 96 रुपये का अंतर है।
देश के महानगरों में सोने के भाव
वहीं देश के महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,270 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,390 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,040 और 24 कैरेट सोना 48,040 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,520 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,220 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,270 और 24 कैरेट 49,390 रुपए पर है। बता दें ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
ऐसे करें शुद्धता की पहचान
कृपया सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
गोल्ड की खरीदारी करते समय आपको उसकी शुद्धता के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए। सोने की प्यूरिटी को चेक करने के लिए वैसे तो हॉलमार्क का इस्तेमाल किया जाता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। अगर यह नहीं लिखा होता है तो मतबल उसकी शुद्धता में कमी है।
ऐसे चेक करें सोने का भाव
भारत सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी आईबीजेए (ibja) की ओर से सोना-चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।