HP Police Recruitment 2021: हिमाचल पुलिस मे 1334 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 30 अक्टूबर आवेदन की अन्तिम तिथि

HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट ने कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार itizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है। वही एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है।। फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अक्टूबर 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2021

भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

वेकेंसी डिटेल्स

कुल पदों की संख्या 1334

कांस्टेबल जीडी (पुरुष) – 932 पद

कांस्टेबल जीडी (महिला) – 311 पद

कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) – 91 पद

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से अपनी 10 + 2 या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। 

उम्र सीमा 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

फिजिकल योग्यता

इन पदों पर उम्मीद करने वाली महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगिरी, गोरखा और होमगार्ड (सामान्य / गोरखा) से संबंधित उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस और कोविड-19 प्रोटोकॉल कार्यान्वयन शुल्क सहित कुल शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, बीपीएल, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी और महिला और होमगार्ड (ओबीसी / एससी / एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों को कुल शुल्क के रूप में 150 रुपए का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कई चरणो के बाद किया जाएगा. इनमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्क्रूटनी ऑफ डॉक्यूमेंट्स और अवार्ड ऑफ मार्क्स फॉर सर्टिफिकेट्स, मेडिकल टेस्ट, कैरेक्टर और एंटीसिडेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- psc.ap.gov.in पर जाएं। वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment पर जाएं। इसमें Online Application HP Police Constable Male/Female Online Form 2021 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरकर Registration करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending