भारतीय सशस्त्र सेना के प्रमुख अंगों में से एक भारतीय वायु सेना की स्थापना अंग्रेजों के द्वारा 8 अक्टूबर 1932 में
रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) के नाम से की गयी थी। आजादी के बाद इसका नाम बदलकर इंडियन एयर फोर्स
(IAF) कर दिया गया। सेना में जाने वाले युवाओं की पहली प्राथमिकता भारतीय वायु सेना होती है क्योंकि यहाँ देश
सेवा के साथ-साथ अच्छे कैरियर, बेहतर जीवनशैली और अच्छा वेतन भी मिलता है। भारतीय वायु सेना में विभिन्न
भर्ती प्रक्रियाओं के लिए कमीशन अधिकारी और वायुसैनिक (एयरमेन) द्वारा समय-समय पर जारी की जाती है।
कैसे होती है वायुसैनिकों की भर्ती
भारतीय वायु सेना में भर्ती केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड (सीएएसबी) के द्वारा होती है। यह प्रक्रिया भर्ती रैली या
सीधी भर्ती के माध्यम से की जाती है जिसमें युवाओं को वायुसैनिक के तौर पर चयनित होने का अवसर मिलता है।
इसमें वायु सैनिक की भर्ती की प्रक्रिया ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई ट्रेड्स में होती है। ग्रुप एक्स के माध्यम से तकनीकी
शाखाओं (मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, और आईटी स्ट्रीम) और एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में वायु सैनिक
पदों पर भर्ती होती है। वहीं, ग्रुप वाई के माध्यम से सामान्य, संतीतज्ञ, चिकित्सा सहायक ट्रेड में वायु सैनिक पदों पर
भर्ती होती है। ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई में भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता का मानदंड सभी ट्रेड में अलग-अलग है।
आइए संक्षेप में इन्हें जानते हैं।
ग्रुप एक्स के टेक्निकल ट्रेड में भर्ती के लिए
वायु सेना के ग्रुप एक्स में भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता होना जरूरी है। जिसके लिए मैथमेटिक्स,
फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश विषयों के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर सेकेंड्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंक
होना चाहिए। वहीं, यदि आप किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से निर्धारित स्ट्रीम में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के
साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कर चुके है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आवेदक आयु
भी निर्धारित है। इसके लिए आपकी उम्र आवेदन की तिथि को 21 वर्ष से अधिक और 17 वर्ष से कम नहीं होनी
चाहिए।
एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में भर्ती के लिए
ग्रुप एक्स के तहत एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में बीए या फिजिक्स
/ केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स / कंप्यूटर साइंस / मनोविज्ञान / आईटी / स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ बीएससी डिग्री या
बीसीए डिग्री उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड
की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा शैक्षिक योग्यताओं के साथ एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में भर्ती के लिए आयु सीमा
20 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है।
ग्रुप वाई में भर्ती के लिए
ग्रुप वाई में वायु सैनिक पदों के लिए आवेदन हेतु आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर
सेकेंड्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से
कम होनी चाहिए।
मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में भर्ती के लिए
ग्रुप वाई में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में वायु सैनिक पदों के लिए आवेदन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
न्यूनतम फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और अग्रेजी विषयों के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर सेकेंड्री परीक्षा में
न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। साथ ही आपकी आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से कम और 21 वर्ष से
अधिक नहीं होनी चाहिए।
ग्रुप वाई के म्यूजिशियन ट्रेड में लिए
ग्रुप वाई में म्यूजिशियन ट्रेड में वायु सैनिक पद पर भर्ती के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण
होना जरूरी है। साथ ही, इन म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स में से कम से कम एक में पारंगत होना चाहिए – ट्रम्पेट, बास, बास
ट्रॉम्बोन, की-बोर्ड, वायोला, क्लारने, यूफोनियम, वायलिन, सैक्सोफोन, जैज़-ड्रम, पिककोलो, सेलो, गिटार, सरोद,
कॉन्ट्रा बास इत्यादि।