होली का पर्व मानकर घर लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कर रखी है पूरी तैयारी

8 मार्च को देश भर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को होली के अवसर पर देश भर में होली के मौके पर गजब का हर्षोल्लास देखने को मिला। अब अपने घरों में होली का पर्व मना कर अपने कार्यस्थल पर वापस लौटने वालों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने तैयारी कर रखी है। दरअसल, रेलवे 550 होली स्पेशल ट्रेनें इन दिनों चला रहा है जो कि 12 मार्च तक चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में दो-दो कुछ अतिरिक्त लगाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग एक बार में यात्रा कर सकें।

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा करीब 12. 5 लाख लोगों को सुविधाजनक सफर करने के लिए व्यवस्था की गई है। ये ट्रेनें 12 मार्च तक चलेगी जिससे होली के पर्व पर घर गए लोगों को अपने कार्यस्थल पर लौटने में कोई परेशानी ना होने की आशा जताई जा रही है। बात अगर इन ट्रेनों की करें तो यह ट्रेन है मुख्य रूप से उन इलाकों में चलाई गई है जहां होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है।
भारतीय रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा,उत्तर प्रदेश बंगाल के अलावा अन्य राज्यों और बड़े शहरों के बीच भी यह स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। दरअसल, इन ट्रेनों के बारे में जानकारी आप रेलवे टिकट विंडो और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। बता दें कि 550 स्पेशल ट्रेनों में मध्य रेलवे ही अकेले 105 होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई है।
तो अगर आप भी होली का पर्व मनाने अपने घर पहुंचे थे और वापस लौटने की सोच रहे हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना टिकट भी आसानी से बुक कर सकते हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending