एक और जहां देश के मैदानी इलाकों में अब शर्दियां विदा होने की ओर की है तो पहाड़ी इलाको में ठंड का सितम अब भी जारी है. कई जगह पहाड़ो पर बर्फबारी जारी भी है.
इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में आज से आगामी 1 मार्च तक मौसम के खराब रहने का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश में आज से लेकर 1 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा मैदान व निचले पहाड़ी भागों में गुरूवार यानि 25 फरवरी से 27 फरवरी तक ओलावृष्टि और अंधड़ का एलर्ट जारी किया गया है.
मौसम के खराब रहने की आशंका को देखते हुए पर्यटक अटल टनल रोहतांग के साथ गुलाबा में बर्फ के दीदार नहीं कर सकेंग तथा ये फैसला पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. मौसम खराब रहने को लेकर जारी अलर्ट के बाद स्थानीय लोगों ने भी इससे निपटने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.