ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। वकीलों ने एक बार फिर सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई की तारीख 13 अक्टूबर को दोपहर 2:45 पर करने का फैसला किया है। अब बुधवार को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी।
एनसीबी ने पेपरवर्क का हवाला देते हुए बुधवार तक जवाब दाखिल करने का समय मांगा है। उनका कहना है कि अभी पेपरवर्क में कुछ काम बाकी है जिस वजह से उन्हें समय लग रहा है। एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करेगी। बता दें आर्यन इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं और अब उन्हें तीन दिन और जेल में काटने होंगे।
आर्यन खान 14 दिनों की हिरासत में हैं। ड्रग्स मामले के इस केस में एनसीबी ने और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो विदेशी लोग भी शामिल हैं।बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आर्यन के साथ ही 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था जिनके पास से ड्रग्स बरामद किए गए थे।