महाकुंभ का आयोजन इस बार देवभूमि उत्तराखण्ड के हरिद्वार में हो रहे है. मकर संक्रांति के दिन से शुरू हो रहे इस मेले को लेकर हरिद्वार में हर तरफ उत्साह का माहौल है. कोरोना के इस दौर में होने जा रहे है इस आयोजन को लेकर राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इसी बीच उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया हैं कि हरिद्वार महाकुंभ 48 दिनों का नहीं बल्कि दो महीने यानि 60 दिनों का होगा और इसके लिए 27 या 28 फरवरी तक अधिसूचा जारी कर दी जाएगी. आपको बता दे कि हरिद्वार कुंभ में प्रवेश के लिए कोरोना के मद्देनजर कुछ नियम लागू किए गए हैं जिसे यहां आने वाले हर वयक्ति को मानना अनिवार्य होगा. तो चलिए जान लेत हैं कि ये नियम क्या – क्या है.
- महाकुंभ 2021 में आने वाले हर वय्क्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
- बिना कोरोना रिपोर्ट दिखाए स्नान की अनुमति नहीं होगी
- कोरोना के मद्देनजर कोरोना नियमों का करना होगा पालन
- कुंभ स्नान के लिए 5 दिन पहले की कोरोना रिपोर्ट मान्य होगे.