हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में खुद के भाजपा ज्वाइन करने की पुष्टि की है। हाल ही में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस पार्टी पर कई तरह के सवाल भी उठाए थे।
हार्दिक पटेल की बात करे तो हाल ही के दिनों में हार्दिक पटेल का झुकाव भी भाजपा की ओर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से लगातार इस्तीफों का दौर भी जारी है।हाल ही के दिनों में कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया है और यह नेता दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे हैं।