GST यानि “ गुड्स एंड सर्विस टैक्स” कलेक्शन को लेकर सबसे अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, देश में जीएसटी जब से लागू हुआ है, तब से लेकर अब तक अप्रैल के इस महीने में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन किया गया है। अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा 1,67,540 करोड रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपए हुआ था। इस बार ये पहला मौका है जब अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख रुपए के पार गया है।
अप्रैल 2022 में हुए इस हाई जीएसटी कलेक्शन को लेकर सरकार ने खुशी जताई है। सरकार का कहना है कि टैक्स कंप्लायंस में सुधार से जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा बेहतर हुआ है। अगर बात अप्रैल 2022 में सीजीएसटी कलेक्शन और एसजीएसटी कलेक्शन की करें तो अप्रैल के इस महीने में सीजीएसटी कलेक्शन 33,159 करोड रुपए रहा तो वही अप्रैल 2022 में एसजीएसटी कलेक्शन 41,793 करोड दर्ज किया गया है । इसके अलावा अगर बात अप्रैल 2022 में GSTR-3B में कुल 1.06 करोड रुपए जीएसटी रिटर्न भरे गए हैं।
GST के इतिहास में अप्रैल 2022 में हुए सबसे हाई कलेक्शन को लेकर सरकार ने कहा है कि, टैक्श प्रशासन द्वारा इसके लिए किए गए उपाय और करदाताओं को समय पर टैक्स भरने के लिए प्रोत्साहित करने की पहले के कारण ये परिणाम सामने आए है।