GST कलेक्शन में दर्ज की गई बढ़ोतरी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी

जीएसटी (GST) कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। माल एवं सेवा कर कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12% बढ़कर 1.87 लाख रुपए तक पहुंच गया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह बड़ी खबर है।

टैक्स की कम दर के बावजूद टैक्स कलेक्शन बढ़ना  जीएसटी की सफलता को बताता है। उन्होंने साथ ही अपने ट्वीट में लिखा कि  यह बताता है कि जीएसटी एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है।” अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन में इस बढ़ोतरी को लेकर अर्थशास्त्रियों ने भी खुशी जताई है।


बता दें कि यह कलेक्शन अब तक किसी एक महीने में जुटाए गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है। अगर बात इससे पहले कि करें तो जुलाई 2017 में जीएस सिस्टम लागू होने के बाद सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख रुपए था जो पिछले साल इसी महीने यानी कि अप्रैल में बना था।

इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल 2023 के टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी किए और कहा कि पिछले महीने सर्कल जीएसटी संग्रह 1,87,035 रहा इसमें केंद्रीय जीएसटी 38440 करोड़ रुपए और राज्य एकीकृत जीएसटी 47412 करोड़ रूपये और एकीकृत जीएसटी 89,158 करोड़  रूपये  रहा। बता दें कि इसमें 12025 करोड़ का शेष भी शामिल है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending