पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) से लिंक होने के बाद अब किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाना काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको सिर्फ तीन कागजातो की जरूरत है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ तीन कागजातों की जरूरत है। खास बात यह है की इसे बनाने की प्रोसेसिंग फीस भी फ्री है इस पर आपको सबसे काम ब्याज की दर भी लगाई जायेगी। अब अगर आप साहूकार से कर्ज लेते तो वो आपको कोई मोहलत नहीं देगा। उसका ब्याज कहीं डबल होगा। अब किसान खुद तय करें सकते है की उन्हें साहूकार या सरकार किससे कर्ज लेना है।
अमूमन केसीसी पर लिए गए कृषि लोन (Agri loan) को हर साल 31 मार्च तक वापस करना होता है। वरना 7 फीसदी ब्याज लगता है। मोदी सरकार ने 2020 में कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए पहले इसे 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई किया था। बाद में 31 अगस्त तक कर दिया था। इस साल भी सरकार ने पैसा जमा करने की तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है। कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की सहूलियत के लिए ही केसीसी स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक किया गया है। ताकि बैंक किसानों को परेशान न करें और ज्यादा लोगों के हाथ तक कार्ड पहुंचे। पीएम किसान की बेवसाइट (pmkisan.gov.in) के फॉर्मर टैब में केसीसी फार्म अपलोड कर दिया गया है। आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।