अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर के टीके को मंजूरी दे दी है। उन्होंने ने बताया कि कोरोना के खिलाफ हमने 12-15 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत किया है। सोमवार (10 मई, 2021) को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल चुकी है।
वहीं अगर हम भारत की बात करें तो कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सभी को मनचाही वैक्सीन लगाने का विकल्प दिया जायेगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर बदलाव किए गए हैं।साथ ही उम्र के हिसाब से टीकाकरण केंद्रों खोजने की सुविधा भी प्रदान की गई है। क्योंकि सभी केंद्रों में सभी उम्र के लोगों को टीके नहीं लगते हैं। इसी कड़ी में अब कोविन पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने से पूर्व यह भी देखा जा सकेगा कि किस टीकाकरण केंद्र पर कौन सा टीका लग रहा है।
बता दें कि देश भर में अब तक कोरोना रोधी टीके की 17 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में 18-44 उम्र समूह में 20,31,854 लोगों को पहली खुराक दी गई है। जबकि, 45 से 60 वर्ष के समूह में 5,51,79,217 को पहली खुराक और 65,61,851 को दूसरी खुराक दी गई है।
खुशखबरी: 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी आई कोरोना वैक्सीन, जल्द शुरू होगा टीकाकरण
