सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सरकारी नौकरी का अच्छा मौका लेकर आया है। दरअसल, यूपीएसएससी (UPSSSC) ने सीनियर असिस्टेंट, लोअर असिस्टेंट एवं सप्लाई इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। वैसे युवा जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 12 मई 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l
आपको बता दें कि UPSSSC ने कुल 70 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें सीनियर असिस्टेंट के 11 पद , लोअर असिस्टेंट के 20 पद एवं सप्लाई सिस्टम के 45 पद शामिल है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
1. आवेदन : इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इन पदों पर आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले।
2. कितनी चाहिए योग्यता : UPSSSC द्वारा निकाले गए इन पदों पर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास UPSSSC जीडी 2021 का स्कोर कार्ड भी होना अनिवार्य है।
3. कितनी होनी चाहिए उम्र : इन पदों पर 21 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
4. कैसे होगा चयन : यूपी UPSSSC द्वारा निकाले गए इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा 29 जून 2022 को आयोजित की जानी है।