सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी नौकरी का सुनहरा मौंका लेकर आया है। दरअसल, नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में लोअर डिवीजन क्लर्क, ड्रॉट्समैन, कुक, फायरमैन आदि मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई अन्य पदों पर कुल 251 वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है।
आइये इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानें।
1. आवेदन – नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में लोअर डिवीजन क्लर्क, ड्रॉट्समैन, कुक, फायरमैन आदि मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई अन्य पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों तो आधिकारिक वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर जाना होगा और वे इस वेबसाइट को विजिट कर यहां से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
2. आवेदन की अंतिम तिथी – इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथी 20 जनवरी रखी गई है। ऐसे में समय रहते इन पदों पर आवेदन कर देना सही रहेगा।
3. योग्यता – इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी 10वीं या 12वीं कर चुके हैं तो इन पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं।
4. चयन – इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं स्क्रीन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। बताया गया है कि कुल वैकेंसी से 10 गुना अधिक केंडिडेंट्स को शार्टलिस्ट किया जाएगा ।