अगर आप भी इन दिनों नौकरी की तलाश में लगे हैं तो कोल इंडिया लिमिटेड की सहयोगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड आपके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आया है। दरअसल, कोल इंडिया लिमिटेड की सहयोगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 139 डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी। तो आइए जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियां।
1. इस प्रकार करें आवेदन – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सीसीएल की वेबसाइट www.coalfieldslimited.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
2. योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दसवी पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार का सीसीएल में कम से कम 3 साल से परमानेंट कर्मचारी होना जरूरी है। बता दें कि हायर ग्रेड के कर्मचारी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
3. इस प्रकार होगा सिलेक्शन – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली इस भर्ती में सिलेक्शन लिखित परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।सिलेक्शन टेस्ट 100 अंकों का है जिसमें 70 अंकों की कंप्यूटर पर लिखित परीक्षा और 30 अंकों का प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा।