सुरक्षाबलों को बिहार में बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, शुक्रवार को कोबरा 205 और CRPF के जवानों ने बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सयुक्त अभियान चलाया था जहां इस दौरान सुरक्षाबलों को 80 से भी अधिक बारूदी सुरंग का पता चला. आपको बता दे कि इन सुरंगो को सुरक्षबलों ने नष्ट कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गया में ढकपहाड़ी, सागरपुर एवं खजौतिया जाने वाले रास्तों पर बारूदी सुरंग बिछा रखा था.
नक्सलियों ने सागरपुर से डेढ़ किलोमीटर दक्षिण एवं ठकपहारी से डेढ़ किलोमीटर उत्तर पूर्व एवं औरंगाबाद जिले के मदनपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में लगभग 150 मीटर में कुल 83 बारूदी सुरंग बिछाया था, जिसे जवानों ने नष्ट कर दिया .बताया जा रहा है कि नकसलियों द्वारा बिछाए गए इन बारूदी सुरंग में भारी मात्रा में विस्फोटक बारूद का इस्तेमाल किया गया था. नकसलियों की मंशा भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी पर सुरक्षाबलों ने नकसलियों की मंशा को नाकाम कर दिया है.