टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार में काफी जबरदस्त बॉन्डिंग है। शादी के बाद से ये कपल जमकर सुर्खियों में बना रहता है। जैद और गौहर दोनों ही सोशल मीडिया पर अच्छा खासा एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की खास बॉन्डिंग अपने चाहने वालों के संग साझा करते नजर आते हैं। वैसे तो इस कपल की अक्सर फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती हैं, लेकिन इस बार बेहद रोमंटिक तस्वीर वायरल हो रही है।
वेकेशन पर निकले गौहर और जैद
शादी के कुछ महीनों बाद गौहर खान और जैद दरबार ने हनीमून के लिए मॉस्को के लिए उड़ान भरी है। ऐसे में ये जोड़ी वेकेशन पर खूब एन्जॉय कर रहे है। हाल ही में इन्होंने अपनी हनीमून ट्रिप से कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। मॉस्को की सड़कों पर कपल रोमांस करते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को किस भी कर रहे हैं। फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके अलावा इस कपल ने एक दूसरे को हग करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें…
गौहर खान ने अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- मॉस्को में प्यार! ♥️ @zaid_darbar #Alhumdullila। अब फैंस भी कपल की इन तस्वीरों पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और उन्हें शानदार सफर की बधाई दे रहे हैं।
लुक की बाते करें तो तस्वीरों में जहां एक्ट्रेस पीले रंग का टॉप और जींस पहने नजर आ रही है। तो वहीं, जैद एक दम सिम्पल लुक में दिखाई दे रहे है। मालूम हो शादी के बाद गौहर और जैद एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं।
बता दें, गौहर खान और जैद दरबार ने पिछले साल 25 दिसंबर, 2020 को शादी रचाई थी। शादी के बाद अब कपल अपनी मैरिड लाइफ को खूब अच्छे से एन्जॉय कर रहा है। कपल अब कोरोना के केसेज कम होने के बाद घूमने निकले हैं और अपनी इस खूबसूरत ट्रिप से फोटोज भी शेयर कर रहे हैं।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो गौहर खान बिग बॉस 14 शोमें 2 हफ्तों के लिए शामिल हुई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव में भी अहम रोल प्ले करती दिखीं थीं।