पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में गरजी ममता बनर्जी, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

एक और जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी आज मेदिनीपुर के अमलासुली में रैली की और भाजपा को आड़े हाथों लिया. मेदिनीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं शेरनी हूं और अपना सिर कभी नहीं झुकाऊंगी.

उन्होंने कहा कि मेरा सिर सिर्फ जनता के सामने झुकता है, लेकिन महिलाओं और दलितों पर अत्याचार करने वाली भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों का मैं किसी भी हाल में समर्थन नहीं कर सकती. ममता बनर्जी यहीं नहीं रूकी उन्होंने भाजपा को दंगाई पार्टी भी कह डाला.

ममता ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी वाले जानते है कि ममता बनर्जी का मतलब लोगों की उर्जा है और मैं लोगों के साथ लड़कर रहूंगी. गौरतलब है कि इस बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे है. वर्तमान में राजनीतिक पार्टियों द्वारा जमकर चुनाव रैलियां की जा रही और आरोप प्रत्यारोप के साथ ही जनता को लुभाने का दौर भी जारी है.

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending