कोरोना के मामले देश में फिर से एक बार तेजी से सामने आने लगे है. कोरोना के मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा केंद्र और राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी को भी कोरोना हो गया है. पूर्व पीएम और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा ने ट्विट कर बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपने ट्विट में लिखा – मेरी पत्नी चेन्नमा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
पूर्व पीएम ने आगे अपने ट्विट में लिखा कि मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें. साथ ही उन्होंने काहि क मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं. आपको बता दे कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार से अधिक मरीज सामने आए.