देश में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिल रही है।
कोरोना के केस भारत में रोजाना 4 लाख से भी ज्यादा आने लगे है और मरने वाले में भी बढ़ोतरी हो रहा है। देश में 24 घंटे में 4 हज़ार से भी ज्यादा मौतें दर्ज़ हुआ हैं ।
भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या सवा 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4,187 कोविड मरीजों की जान गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 3,18,609 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है.
हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 81.99 प्रतिशत पहुंच गई है। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 37 लाख 23 हजार 446 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.92 फीसदी है। अभी तक कुल मौत- 2 लाख 38 हजार 270 दर्ज़ किए गए हैं।
मई तक देशभर में 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 97 हजार 257 टीके लगाए गए।वहीं अबतक कुल 30 करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है।